न्यूज़ फर्स्ट मीडिया ग्रुप
न्यूज़ फर्स्ट मीडिया ग्रुप की शुरुवात साल १९९३ मैं "विशिष्ट समाचार " नामक एक पत्रिका से हुई थी , धीरे धीरे हम अपनी बेबाक पत्रिकारिकता के लिए जाने लगे, हमारे ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ललित भरद्वाज की ईमानदार और निष्पक्ष पत्रिकारिकता से आज हम एक बड़ा नाम उबर के आए है ।
विशिष्ट समाचार की अपर सफलता के बाद २००४ मैं हमने The City India नाम से मैगज़ीन की शुरुवात की, यह मैगज़ीन तत्कालीन राजनीती मैं एक बड़ा नाम बन गयी, सब बड़े नेताओं का इंटरव्यू , बड़े बड़े राजनीतक विशेषको के विश्लेषण एवं देश विदेश के समाचार हमने इससे प्रकाशित किये।
डिजिटल क्रान्ति के शुरू होने के कई साल पहले, हमारे ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ललित भरद्वाज के सफल मार्गदर्शन मैं हमने भारत का पहला डिजिटल टीवी नेटवर्क शुरू किया , न्यूज़ फर्स्ट टीवी जल्द ही भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ऑनलाइन डिजिटल न्यूज़ चैनल बना।